आपकारी विभाग को सूचित करने के बावजूद आबकारी विभाग लापरवाह यह स्पष्ट होते जा रहा है आबकारी विभाग अपनी ही डील पर खुलेआम दारू माफियाओं को सपोर्ट कर रहा है आखिर क्या कारण है आपकारी विभाग आंख मूंदे बैठा हुआ है मध्य प्रदेश सरकार से यह विनती है आबकारी विभाग को बंद कर दिया जाए उज्जैन पुलिस को आपकारी का भी अधिकार दिया जाए ताकि शहर में बेनामी जहर से बचाया जाने में जो सतर्कता उज्जैन पुलिस को जितना सिखाया जाए वह कम है आज उज्जैन पुलिस जितनी सतर्कता से काम कर रही है उसे सराहनीय प्रोत्साहन देना चाहि
जबकि आबकारी विभाग को यह स्पष्ट है दुकान के अलावा जो अवैधानिक रूप से डायरी प्रथा जो अवैध है क्या आपकारी विभाग ने डायरी प्रथा अवैध व्यवसाय पर चल रहे खुलेआम धंधे को सती बंद करने के लिए सोच बनाई क्या जबकि सभी को मालूम है दुकान पर सील है किंतु दुकान के पास या कुछ दूरी पर बनाए गोडाउन ऊपर सील नहीं लगाई गई वहां से खुलेआम व्यवसाय चल रहा आपकारी भी गज क्षेत्रीय पुलिस भी गच
यही कारण है क्षेत्रीय पुलिस को दारू का व्यवसाय जो अवैध कर रहा है वह क्यों नहीं पकड़ पाता बंदी बंद हो जाएगी इस डर से वह अवैध व्यवसाय को प्रोत्साहन पोषित कर रहा है
उज्जैन लॉक डाउन के दौरान चलाया जा रहा अभियान में उज्जैन क्राइम ब्रांच प्रभारी एडिशनल एसपी की टीम रात में किसी भी समय शहर की निगरानी के लिए निकल पड़ रही है।
क्राइम ब्रांच एडिनल एसपी प्रमोद सोनकर की टीम जब रात 3:00 बजे शहर का दोरा करने निकली चिंतामन बाईपास पर लॉक डाउन मैं सेल्समैन बृजेश नामक युवक द्वारा शराब दुकान का पीछे के रास्ते से अवैध तरीके से शराब की तस्करी कर रहा था तुरंत क्राइम ब्रांच टीम मौके पर पहुंची चार पहिया वाहन में अवैध शराब ले जाते 9 आरोपी मौके से गिरफ्तार कर एक बड़ी कामयाबी हासिल की है।
इस समय उज्जैन क्राइम ब्रांच एडिशनल एसपी प्रमोद सोनकर की टीम एक अच्छा कार्य इस लॉक डाउन के समय कार्य करती नजर आ रही है।
अवैध कार्य करने वाले कोई भी व्यक्ति उज्जैन क्राइम ब्रांच से नहीं बच पा रहा है क्योंकि पूरी तरह शहरवासियों की निगरानी में कई अवैध कारोबार व्यापारी भी उज्जैन क्राइम ब्रांच के शिकार बनने में नहीं चूक पा रहे हैं।