लॉकडाउन खत्म होने से पहले बड़ी मरीजों की संख्या 25 पार
उज्जैन l कोरोनावायरस की जांच के लिए भेजे गए सैंपल में से आज 7 रिपोर्ट प्राप्त हुई है ,जो पॉजिटिव है। यह ऐसे मरीज हैं जिनका प्रशाशन द्वारा डोर टू डोर सर्वे किया गया एवं कोरोना के लक्षण पाए जाने पर इनकी जांच हेतु सैंपल लिया गया था
सोमवार को कोरोना के 7 नए मरीज मिलने से हडकम्प मच गया है।
इनके नाम शब्बीर पिता शाहिद 75 साल निवासी बेगम बग, साजिद पिता शाकिर हुसैन 32 साल निवासी नागौरी मोहल्ला, मोहम्मद हुसैन पिता इब्राहिम 65 साल निवासी केडी गेट, आबाद अली पिता नजाबुद्दीन 56 निवासी क़मरी मार्ग, शाबिदा बी पति मोहम्मद हुसैन 60 साल निवासी केडी गेट मनीषा पति जयंत 60 साल क़मरी मार्ग तथा जसिना बी पति रियाज़ अहमद 60 साल अमर पुरा तोपखाना।शामिल हैं।
इन्हें मिलाकर अब तक 25 कोरोना पेसेंट सामने आ चुके हैं।