म.प्र.जन अभियान परिषद ब्लॉक महिदपुर की ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति रूद्रखेडा की अभिनव पहल* ग्रामीणों की सुविधा के लिए वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए लाक डाउन के समय में ग्रामीणों को भीड़ भाड में जाने से बचाने के लिए गांव में ही खुद के सेविंग अकाउंट को आधार मचेन्ट आईडी बनाकर सेविंग अकाउंट से पैट्रोल, डिजल, बिजली, बील भुगतान, मोबाइल, रिजार्ज ओर आवश्यक लेन देन की सुविधा दे कर लोगों की मदद की जा रही है प्रति दिन अधिकतम 10 लोगों को लॉक डाउन के नियमों का पालन करते हुए 2 घंटे सुबह और 2 धंटे शाम को यह सुविधा प्रदान की जा रही है उक्त जानकारी समिति अध्यक्ष नागूसिंह बारोड़ ने दी।
मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद ब्लॉक महिदपुर की प्रेरणा से पुर्ण आदीवासी गांव रुद्रखेडा में जन सेवा का कार्य जारी है
गांव में ही सरकार की विभिन्न योजनाओं जैसे गरीब कल्याण, विधवा पेंशन ,दिव्यांग सहायता, गैस सब्सिडी, वृद्धावस्था पेंशन आदि की राशि उनके खातों से ट्रांसफर कर नगद प्रदान की जा रही है ताकि बैंकों में अनावश्यक भीड़ न हो लाक डाउन का कड़ाई से पालन ओर ग्रामीणों की भीड भाड कम करने के उद्देश्य से गांव में ही आधार मचेन्ट आईडी बनाकर कर स्वय कै खाते में आधार कार्ड के माध्यम से लोगों की सुविधा के हिसाब से 10 रुपए से लेकर 1000रुपये तक नगद राशि आवश्यक खाद्य सामग्री खरीदने के लिए सुविधाएं दी जा रही है और दो तीन हजार रुपए खाते आने आनै पर मनिट्रासफर पेट्रोल पंप पर जाकर उसी राशी से डीजल पेट्रोल डलवाकर नगद राशि जरुरत मंदो को बीना कतार में लगे उपलब्ध कराई जा रही, है साथ ही मोबाइल रिचार्ज,की सुविधा उपलब्ध की जा रही है।