उज्जैन टीआई जी मनीष कपूरिया ने नीलगंगा थाने के दिवंगत टीआई यशवंत पाल को श्रद्धांजलि देते हुए कहा
कि 50 लाख की राशि और उनकी पुत्री को उपनिरीक्षक के पद पर नौकरी और परिवार को पेंशन दी जाएगी
उज्जैन निरीक्षक श्री यशवंत पाल जी का कोरोना संक्रमण से इलाज के दौरान स्वर्गवास हो गया।दिवंगत निरीक्षकश्री यशवंतपाल साहब के परिवार और उज्जैन पुलिस के लिए यह बहुत दुख की बात है । निरीक्षक श्री यशवंत पाल जी थाना नीलगंगा जिला उज्जैन के थाना प्रभारी के पद पर ड्यूटी के दौरान कोरोना से संक्रमित हो गए थे उनका इलाज इंदौर के अरविंदो अस्पताल में चल रहा था।
दिवंगत निरीक्षक श्री यशवंत पाल जी का अंतिम संस्कार इंदौर में राजकीय सम्मान से किया गया ।उनके परिवार से उनकी पत्नी एवं दोनों बेटियां फाल्गुनी और ईशा तथा उज्जैन पुलिस से आईजी श्री राकेश गुप्ता ,डीआईजी श्री मनीष कुमार कपूरिया ,एसएसपी श्री सचिन कुमार अतुलकर , एसपी श्री अमरेंद्र सिंह ,आर आई श्री जयप्रकाश आर्य एवं अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारी तथा इंदौर के पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा राजकीय सम्मान के साथ भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई । थाना नीलगंगा पर एसपी श्री रूपेश द्विवेदी एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की गई । उज्जैन पहुंचने पर श्रीमान आईजी महोदय डीआईजी महोदय एवं एसपी महोदय द्वारा उज्जैन जिले के समस्त पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों को रेडियो पर संबोधित किया गया दिवंगत आत्मा की शांति हेतु 2 मिनिट का मौन रखा गया ।