उज्जैन करोना अब नए शहर की तरफ बढ़ रहा है जिसका मूल कारण जनता की लापरवाही और प्रशासन की अनदेखी है संक्रमित क्षेत्रों में लोग अभी भी घूम रहे हैं और लॉक डाउन का पालन नहीं कर रहे हैं जब तक करोना की चेन नहीं टूटती तब तक कोरोना का कहर बढ़ता ही जाएगा बंगाली कॉलोनी पल्लवी दास करो ना पॉजिटिव पाई गई हैं वह जिन जिन के संपर्क में आई बेबी संक्रमित हो सकते हैं देवास रोड साईं विहार कॉलोनी में एक नर्स संक्रमित पाई गई हैं और इनकी पुष्टि हो चुकी है जहां करो ना पॉजिटिव मरीज मिले प्रशासन ने इन्हें क्वॉरेंटाइन क्षेत्र घोषित किया है विशेषज्ञ का कहना है संक्रमण फैल रहा है चेन टूटना जरूरी है अभी तक करुणा की चेन नहीं टूटी है लोग इसी तरह से लाख डॉन का पालन नहीं करेंगे तो करो ना बहुत घातक सिद्ध होगा कोरोना के नोडल अधिकारी डॉ एस पी सोनिया डोर टू डोर सर्वे से मरीज सामने आ रहे हैं
नए शहर में दी दस्तक पुलिस करोना का कहर