नगर निगम के द्वारा संचालित वाहनों पर कच्ची दारू के पाउच पकड़ाई भोपाल कोहेफिजा थाना द्वारा नगर निगम की कचरा एकत्रीकरण करने वाला उसने 3 बोरी भरकर दारू के पाउच जप्त किए प्रति पाउच 150ml के थे 5 46 पाउच एवं वाहन चकिया थाना प्रभारी से यह पूछा कि इस वाहन को संचालन संधारण नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी द्वारा किया जाता है
तो क्या नगर निगम के अधिकारी को भी मुलजिम बनाया है क्या अधिकारी के बयान के मुताबिक तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा कायम किया मुख्य आरोपी सोनू जलेलिया ,शंकर एवं बंटी पटोलिया यह लालघाटी की और जा रहे थे