पारस जैन सरकारी चावल ख़रीदते पकड़ाया....

 


 


 



 


रतलाम मैं पारस जैन किराना व्यापारि सरकारी चावल ख़रीदते पकड़ाया।


रतलाम l गुरूवार को त्रिपोलिया गेट स्थित महावीर किराना के व्यापारी पारस जैन को शासकीय उचित मूल्य दुकानों से उपभोक्ताओं को निःशुल्क वितरण किए गए चावल को खरीदते हुए पकड़ा गया 


एवं उससे 214 किलोग्राम उपभोक्ताओं से खरीदी गई सामग्री जप्त की गई।
जिला खाद्य अधिकारी  विवेक सक्सेना ने बताया कि


रतलाम कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान को शिकायत प्राप्त हुई थी 


जिसके आधार पर खाद्य विभाग के सहायक आपूर्ति अधिकारी  उमेश पांडे एवं कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी रश्मि खांबेटे ने कार्यवाही पुलिस के सहयोग से की।