*राऊ विधायक पटवारी ने सिलावट समर्थकों की नींद उड़ाई*

 


इंदौर। राऊ के विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री जीतू पटवारी ने कल प्रदेश की भाजपा सरकार में मंत्री बने तुलसी सिलावट के समर्थकों की नींद उड़ा दी। सांवेर विधानसभा में पटवारी के लगातार सक्रिय होने से सिलावट समर्थक बेचैन हो गए हैं।
15 साल बाद प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनी, जो सियासी उठापटक के बीच 15 महीने ही चल पाई और कमलनाथ को मुख्यमंत्री पद छोडऩा पड़ा। इस सारे घटनाक्रम में ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके साथ खड़े उनके 22 विधायकों के बागी तेवर कांग्रेस की सरकार गिराने का प्रमुख कारण बने। हालांकि कांग्रेस की सरकार का पतन होने के तत्काल बाद प्रदेश कांग्रेस का एक बयान चर्चा का विषय रहा, जिसमें कहा गया कि नए वर्ष के 15 अगस्त को प्रदेश की राजधानी में झंडावंदन मुख्यमंत्री के तौर पर कमलनाथ ही फहराएंगे। इस बयान के राजनीतिक विश्लेषक कई मायने निकाल रहे हैं। हालांकि कुछ माह में 24 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव होना हैं। इनमें सांवेर विधानसभा भी शामिल है, जहां से तुलसी सिलावट कांग्रेस के बैनर तले विधायक बने थे। अब कमलनाथ की विशेष रणनीति के तहत कांग्रेस के बागी विधायकों की घेराबंदी शुरू कर दी गई है। इसी कड़ी में राऊ विधायक पटवारी को सांवेर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सूत्रों के अनुसार विशेष रणनीति के तहत पटवारी सांवेर में सक्रिय हो गए हैं और लॉकडाउन में फंसे यहां के मतदाताओं की लगातार मदद कर रहे हैं और उनके बीच भी जा रहे हैं। भोजन के पैकेट, कच्चा राशन और अन्य जरूरत की सामग्री पहुंचा रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि पटवारी की सक्रियता से सिलावट समर्थकों की नींद उड़ गई है।