उज्जैन। नवलेखा की साइड ने लघु एवं मध्यम समाचार पत्रों के माध्यम को एक सार्थक मंच प्रदान किया है जिसके चलते नई प्रतिभाएं उभर कर अपना परचम लहरा रही है इसी का नतीजा है कि उज्जैन की पाक्षिक
निहारिका वाणी के संपादक को नवलेखा ने एक आर्टिकल्स पर 24 घंटे में हजारों लोगों के पढ़े जाने की उपलब्धि पर नवलेखा की ओर से बधाई प्रेषित की है
दरअसल
समाचार वह है, जिसे प्रस्तुत करने में किसी व्यक्ति को सबसे अधिक संतोष हो। जिसे प्रस्तुत करते समय कर्ता को आर्थिक लाभ ना होता हो परंतु जिसके संपादन से उसकी कुशलता का पता चलता है ।संपादक की क्षमता की सबसे
बड़ी कसौटी
अस्पष्टताओंऔर दुरूहताओं की ओट में छिपे महत्वपूर्ण तथ्यों को इस ढंग से प्रस्तुत करना है, कि उन तथ्यों को लोग आसानी से समझ सके।
उज्जैन से प्रकाशित पाक्षिक समाचार पत्र निहारिका वाणी के संपादक विरेंद्र ठाकुर द्वारा लिखित आर्टिकल को नवलेखा के माध्यम से 24 घंटे के अंतराल में 15625 हजार से अधिक लोगों द्वारा पढ़ा जाने पर नवलेखा की ओर से उन्हें बधाई प्रेषित की गई इस उपलब्धि के अवसर पर उज्जैन के पत्रकार जगत खुशी की लहर व्याप्त है और वरिष्ठ पत्रकार कमल सिंह राही ,राजेंद्र सिंह भदोरिया ,प्रदीप तिवारी, लक्ष्मण गौड़ पत्रकार, ओम प्रकाश पाल, राजोरिया विजय सिंह ठाकुर ,राधेश्याम मालवीय ,सहीत देवेंद्र गहलोत शुभचिंतकों ने निहारिका वाणी के संपादक वीरेंद्र सिंह ठाकुर को शुभकामनाएं और बधाई दी।