उज्जैन पीपीई किट पहने डॉक्टरों में संक्रमण

उज्जैन पीपीई किट पहने डॉक्टरों में संक्रमण कैसे फैला•••


पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट नाम से ही स्पष्ट है खुद को बचाने में मदद मिले कोरोना वायरस संक्रमण बीमारी है इससे बचने के लिए लोग मास्क पहन रहे हैं बार बार हाथ धो रहे हैं और लोगों ने आपस में दूरियां बनाए हुए हैं डॉक्टर नर्स कंपाउंडर पैरामेडिकल स्टाफ सर से पांव तक बचने के लिए किट पहनते है


संक्रमण से बचाव के लिए शासन द्वारा डॉक्टरों को किट प्रदान की गई उस किट को पहनने के बाद भी डॉक्टर नर्स कंपाउंडर संक्रमण के शिकार हो रहे हैं जिससे पीपीई किट पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं  पीपीई किट की क्वालिटी कैसी है बाजारों में सप्लायर अलग-अलग रेट में बेच रहे हैं ₹300 से 1500 रुपए तक बिक रही laminate kit अच्छी मानी जाती है किट में  बाहरी प्रदूषण का या वायरस का अंदर प्रवेश नहीं होता है जिससे पहनने वाला व्यक्ति सेफ जोन में होता है लेकिन आम किट पहनने से व्यक्ति संक्रमण का शिकार हो जाता है उसमें हवा आर पार होती रहती है  जिसे संक्रमण फैलने का अधिक खतरा रहता है


जिम्मेदार अधिकारियों ने•••


पीपीई किट को लेकर संधीगता जाहिर की बयान देने से जिम्मेदार पल्ला झाड़ते नजर आए मामला का शासन का है