आरडी गार्डी अस्पताल में मौत का सिलसिला जारी..

उज्जैन (ओमप्रकाश पाल) उज्जैन में फिर नए मरीज आए सामने ,आंकड़ा पहुंचा 235 मरने वालों की संख्या में भी इजाफा 45 की मौत, आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में लापरवाही से हुई कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत के लगातार आंकड़े बढ़ रहे हैं


मध्य प्रदेश का एक निजी हॉस्पिटल को फायदा देते हुए, क्या उस में चल रही लापरवाही उचित है ? या मानव समाज के साथ खिलवाड़


 राज्य सरकार  और अधिकारी सभी इस अस्पताल के प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाय व्यवस्थाएं सुधारने का दावा कर रहे हैं इस अस्पताल में कोरोनावायरस मरीजों की ही नहीं बल्कि दूसरी बीमारी से ग्रस्त मरीजों की भी मौत लगातार हो रही है क्योंकि अस्पताल प्रबंधन द्वारा मरीजों की देखरेख सही मायनों में नहीं की जा रही है जिससे लोग काल के गाल में समाते जा रहे हैं इसी प्रकार बहादुरगंज में रहने वाले इपीएफ कंसलटेंट गोपाल शर्मा आयु 56 वर्ष को हिचकियां चल रही थी परिवार जनों ने उन्हें अस्पताल में दिखाया और और एक्सरे कराया तो पता चला उन्हें निमोनिया की शिकायत है उन्हें  संदेही मानकर माधव नगर अस्पताल में भेजा गया जहां पर कोविड-19 का इलाज चल रहा है माधव नगर अस्पताल से उन्हें आरडी गार्डी हॉस्पिटल शिफ्ट किया गया जहां उन्हें संक्रमित मरीजों के बीच रखा गया और उनकी जांच आने तक उनका कोई इलाज नहीं किया गया मात्र 2 गोलियां देकर उन्हें बेड पर पटक रखा गया ,
  उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई तब तक उनकी दूसरी बीमारी काफी बढ़ चुकी थी और उनका निमोनिया बिगड़ गया और उनकी मौत हो गई 
*इससे सीधा स्पष्ट है कि डॉक्टर कोरोना महामारी बीमारी की सोच में व्यक्ति को मौत की और धकेलने में उन्हीं का श्रेय है*


*कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की जानकारी आज दिनांक 9.5.2020 के प्रात:9.00 बजे तक कुल 16*
क्रमांक 1 से लेकर 8 तक सभी लोग एक ही परिवार के हैं !
*जगदीश गली थाना जीवाजीगंज*
1 महिला 78 वर्ष
 2 महिला उम्र 57 साल 
3 पुरूष उम्र 27 साल
4 महिला 18 वर्ष 
5 पुरुष 50वर्ष 
6 महिला 45 साल 
7 पुरुष 22 साल
 8महिला उम्र 25 वर्ष  
9 पुरुष उम्र 62 वर्ष निवासी अब्दाल पुरा 
*थाना कोतवाली*
10 पुरुष उम्र 55 वर्ष निवासी बहादुर गंज 
11 महिला उम्र 46 वर्ष निवासी मिर्जा नईम बैग मार्ग तेलीवाड़ा 
*थाना चिमनगंज*
12 पुरुष उम्र 28 वर्ष निवासी ढांचा भवन
13 बालक उम्र 4 वर्ष निवासी ढांचा भवन 
14 महिला उम्र 25 साल निवासी ढांचा भवन 
15 डॉक्टर (पुरुष) उम्र 36 वर्ष (डाँ. आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज) हाल निवासी शिवांश पैराडाईज 
*थाना माधव नगर*
16 पुरुष उम्र 44 साल निवासी महानंदा सेक्टर  
प्रशासनिक नोडल अधिकारी एसएस रावत ने बताया अफसरों ने कॉलेज के प्रबंधन और डॉक्टर से बात की है कहा कि यहां भर्ती किए जा रहे सभी रोगियों का इलाज अच्छे से करें शासन स्तर पर कोई शिकायत नहीं आना चाहिए रोगियों को विश्वास में लेकर उनका इलाज करें और उनके मन में बैठे डर को दूर करने का प्रयास किया जाए उनके मनोबल को बढ़ाया जाए अफसरों की टीम ने माधव नगर हॉस्पिटल की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली माधव नगर हॉस्पिटल को हाईटेक बनाने में वह यहां सेंट्रल ऑक्सीजन सिस्टम लगाने के निर्देश भी दिए...