अवैध रूप से सब्जी फल बेचने वालों की अब होगी गिरफ्तारी*


इंदौर। जिला कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि शहर में अवैध रूप से फल और सब्जियां बेचने वालों की अब धारा 151 में गिरफ्तारी की जाएगी। वही श्री सिंह ने कहा कि अब जिला प्रशासन या मेडिकल कॉलेज की वेबसाइट पर कोरोना पॉजिटिव मरीजों की जानकारी अपलोड की जाएगी जिससे लोग जानकारी हासिल कर सकें । 


कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि निजी लैब से जांच कराने के बाद भी यदि कोई मरीज पॉजिटिव आता है तो उसका उपचार करना हमारी जवाबदारी है। बशर्ते प्राइवेट लैब आईसीएमआर की गाइडलाइन का पालन करें। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि जिन क्षेत्रों में कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जा रहे हैं उनका डिटेल सर्वे करवाया जा रहा है। 


श्री सिंह ने कहा कि जल्द ही ग्रामीण क्षेत्रों को कंस्ट्रक्शन और अन्य कई गतिविधियों के लिए फ्री कर दिया जाएगा  लेकिन शहर में अभी सिर्फ बेसिक जरूरतों को ध्यान में रखते हुए ही छूट दी जाएगी।