*बिना अनुमति के खाचरौद आकर लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे पूर्व विधायक और सत्ता पक्ष के नेता, प्रशासन मौन*

नागदा खाचरोद- यशवंत पाठक खाचरौद.मध्यप्रदेश में सरकार आते ही भाजपाईयों की मनमानी करने लगे हुए हैं। हालात यह है कि कोरोना महामारी में सत्त्ताधारी दल के नेता लगातार लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन कर रहे हैं और सरकार मौन साधे बैठी रहती है। ऐसा लॉकडाउन के प्रारंभ से ही हो रहा।


मंगलवार को तो भाजपा नेता एवं पूर्व विधायक दिलीप सिंह शेखावत 
ईयों ने अपनी मनमानी करते हुए लॉकडाउन का उल्लंघन कर न केवल कोरोना संक्रमित शहर नागदा से खाचरौद आ रहे हैं बल्कि प्रशासनिक अधिकारी के सामने ही सोशल डिस्टेंस और राज्य शासन द्वारा अनिवार्य रूप से मास्क पहनने के आदेश की धज्जियां उड़ाते नजर आए। 



मंगलवार को नागदा-खाचरौद विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक दिलीप सिंह शेखावत तथा पूर्व मंडल अध्यक्ष महेश व्यास लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए गाड़ी लेकर खाचरौद आ गए। उन्होंने पहले तो किराना व्यापारियों को इकट्ठा किया और एसडीएम वीरेंद्र सिंह दांगी के कार्यालय पहुंचे। यहां धारा 144 का उल्लंघन करते हुए पूर्व विधायक सहित 5 लोग एसडीएम के चेम्बर में इकट्ठा हो गए। यहां एसडीएम कार्यालय में पूर्व विधायक शेखावत और खाचरौद नगर मंडल अध्यक्ष चेतन शर्मा बिना मास्क पहने ही खाचरौद में होम डिलीवरी व्यवस्था की बजाए सुबह 7 से 11 बजे के समय में किराना दुकानों को छूट देने के सम्बंध में चर्चा करते नजर आए। जबकि राज्य सरकार द्वारा नागरिकों को मास्क पहनना अनिवार्य किया हुआ है।
व्यापारियों के साथ बैठकर किया सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन
एसडीएम कार्यालय से निकलने के बाद पूर्व विधायक शेखावत और भाजपाई एक किराना व्यापारी और भाजपा नेताओं के यहां मजमा लगाकर बैठ गए और यहां भी सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन करते हुए बिना मास्क लगाए बैठे रहे।



पहले भी किया लॉकडाउन का उल्लंघन
गौरतलब हो, 17 अप्रेल को भी पूर्व विधायक दिलीप सिंह शेखावत अपने दर्जनभर समर्थकों दस ट्रैक्टरों के साथ कोरोना संक्रमित शहर नागदा से बिना किसी अधिकृत अनुमति के खाचरौद आए और सुनहारिया बाग क्षेत्र में सेनेटाइज करने की नोटंकी कर अपनी राजनीतिक छवि बनाने का प्रयास कर गए। इसी प्रकार 26 अप्रेल को भी रेलवे स्टेशन क्षेत्र में भोजन सामग्री बनयने के काम मे शामिल हो चुके हैं।



धारा 144 व 188 लागू है और नियम कायदे सभी पर लागू होते हैं। जनप्रतिनिधियों को तो कुछ मामलों में छूट हैं, अगर वह मदद करते हैं तो। अगर कोई उल्लंघन कर रहा हैं तो कार्रवाई होगी। पूर्व विधायक ने मुझसे मिलने को कहा था तो अनुमति दी थी, वे चार लोग आए थे मेरे पास। ये लोग मेरे सामने ही मास्क लगाकर बैठे थे। वीरेंद्र सिंह दांगी, एसडीएम खाचरौद।