दिल्ली का दल कर रहा है पीछा, पाकिस्तान से आया टिड्डी दल...1से लेकर 4 किलोमीटर का होता दायरा

टिड्डी दल पाकिस्तान से चलकर राजस्थान होते हुए मंदसौर नीमच मार्गो से  उज्जैन के ताजपुर घटिया जागोटी रण्हेरा क्षेत्रों में हमला कर गुजरता हुआ उज्जैन के ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर रुका दिल्ली की एक टीम ने इस पर नियंत्रण पाने के लिए राजस्थान से ही इसके पीछे-पीछे इस पर कार्रवाई शुरू की टिड्डी दल देखते ही देखते हरी फसलों को चट कर जाता है और हरे भरे पेड़ों को नष्ट कर देता हैदेर रात से केंद्रीय दल के साथ कृषि, वन विभाग तथा फायर ब्रिगेड की टीम रोकथाम मे जूटी!



!राजस्थान में भारी तबाही मचाने के बाद उज्जैन जिले  तक पहुंचा टिड्डी दल!!ताजपुर के समीप गनई ग्रामीण क्षेत्र में नींबू की फसलों को चौपट कर दिया!!सुबह उठ नजारा देख ग्रामीण घर के बाहर निकले, नजारा देख थालिया बजाना शुरू की, बोले कोरोना आ गया!! खबर मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची तथा ग्रामीणों को शांत कराया!!फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियां मौके पर भेजी जा चुकी है, अधिकारियों का कहना है हम मोर्चा संभाले हुए हैं, कोशिश यही रहेगी कि दल को किसी भी कीमत पर आगे नहीं बढ़ने दिया जाए धूप निकलते ही यह दल खेतों की ओर बढ़ता है व्यवस्था के लिए हमने छिड़काव के लिए केमिकल आदि की व्यवस्था कर रखी है!!   फायर ब्रिगेड को भी इस दल पर नियंत्रण पाने के लिए भेजा गया साथ ही कृषकों को अपने-अपने ट्रैक्टर के साथ और दवाइयों के साथ चारों तरफ से घेर का इस  पर कीटनाशक का स्प्रे किया जा रहा है इस को मारने के लिए जब यह टिड्डी दल सोता है तभी इस पर कीटनाशक विशेष प्रकार से असर करता है और यह टिड्डी मर जाती है इनकी संख्या लाखों की तादाद में होती है जिस तरह से मधुमक्खियों का झुंड चलता है ठीक उसी तरह से चलता है इसका दायरा 1 किलोमीटर से लेकर 4 किलोमीटर का होता है देवास जिले की ओर रुख कर रहा है