उज्जैन लॉक डाउन की धज्जियां उड़ाने वाले गौरव किराना पर खाद विभाग के अमले ने देर रात कार्रवाई की खाद विभाग अधिकारी शैलेश गुप्ता ने पंचनामा बनाकर आगामी आदेश तक किराने की दुकान को बंद करवा दी विभाग के अधिकारी दुकान पर पहुंचे दुकान देर रात खुली पाई गई जहां पर लॉक डाउन की अवहेलना की जा रही थी श्री गुप्ता ने बताया कि
गौरव किराना स्टोर की शिकायतें लगातार मिल रही थी संचालक मुकेश मिश्रा किराने के सामान भी महंगे दामों पर बेच रहा था और कोरोना महामारी के समय भी वह समान प्रिंट रेट से ज्यादा बेच रहा था दिन में भी सोशल डिस्टेंडिंग का भी पालन नहीं किया जा रहा था शासन के द्वारा आदेश है कि सिर्फ होम डिलीवरी ही सामान दिया जावे लेकिन गौरव किराना के संचालक दुकान पर ही चारों तरफ से कानात लगाकर दुकान पर भारी भीड़ जमा कर सामान बेच रहा था
यदि कोई आपत्ती लेता तो अपनी बहन शासकीय विभाग में कार्यरत होने के कारण धोस लोगों पर जमाता रहता और कलेक्टर कार्यालय में कार्य करने वाली अपनी बहन के रुतबे का गलत तरीके से इस्तेमाल कर रहा था यह बात चरितार्थ हो गई सैंया भए कोतवाल तो फिर डर काहे का नवागत कलेक्टर के आदेश होते ही शहर के पुलिस प्रशासन से लेकर सभी विभागों के कामों में कसावट आई जिसका परिणाम खाद विभाग के अमले ने देर रात भी कार्रवाई करना शुरू कर दी