नीमच के गोरखा समाज की महिलाए नमस्ते अभियान अंतर्गत कोरोना से बचाव हेतु नमस्ते अभियान चलाकर समाज के लोगो को जागरूक करने का कार्य कर रही है। समाज की उपाध्यक्ष श्रीमती मीरा थापा ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना को हराने हेतु समाज की महिलाएं सोश्यल डिस्टेंस, सेनिटाईजेशन, आरोग्य सेतु एप डाउनलोडिंग जैसे कार्यो के साथ ही अपने आस-पास रहने वाले गरीब वर्ग, मजदूर वर्ग के लोगो को भी आवश्यक खाद्य सामग्री का वितरण किया जा रहा है। उक्त अभियान में श्रीमती चंदा राणा, श्रीमती कांता लामा, श्रीमती सुनिता प्रधान, आशा थापा, श्रीमती ममता राय, श्रीमती अर्चना श्रेत्री, श्रीमती पिंकी गोरांग, श्रीमती नीम कुमारी राणा, श्रीमती पार्वती थापा, श्रीमती पूनम प्रधान, श्रीमती सुषमा गौरांग, श्रीमती बिंद्रा लामा, श्रीमती रीता राय, बिना राय एवं श्रीमती शीला श्रेत्री द्वारा सराहनीय सहयोग दिया जा रहा है।
*गोरखा समाज की महिलाऐं नमस्ते अभियान अंतर्गत कर रही है जागरूकता*