मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की रतलाम नगर विकास प्रस्फुटन सिमिति सदस्य ,वरिष्ठ समाजसेविका के साथ रतनपुरी सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी की कार्यप्रमुख शबाना खान के पुत्र अमान खान ने ईद के लिए बचाये पैसों से अपने जन्मदिन को नगर में गरीबो को राशन बाटा साथ ही सामाजिक दूरी ओर सफाई के बारे में भी बताया गया,मास्टर अमान खान के द्वारा विगत 10 दिनों से निःशुक्ल राशन बाट रहा है, आज भी सैलाना बस स्टैंड के पीछे स्लम बस्ती में 20 घरों पर राशन बाटा गया,
इस मौके शबाना खान जी के साथ जन अभियान परिषद के रतलाम विकासखंड समन्वयंक श्री शिवशंकर शर्मा जी,परामर्शदाता रोहित शर्मा, ग्राम विकास समिति से हीरालाल मालवीय,नकुल शर्मा, राजू मालवीय,राजेश मालवीय के साथ ,विश्वहिंदू परिषद के महामंत्री राहुल सोनी उपस्थित रहे।
जन्मदिन को नगर में गरीबो को राशन बाटा साथ ही सामाजिक दूरी ओर सफाई