कोरोना संक्रमण के साथ-साथ मलेरिया विभाग करेगा मलेरिया की जांच

उज्जैन(लक्ष्यवर्धन पाल)जिले में मलेरिया विभाग पूरे महा मैं लोगों में जनजागृति और मलेरिया के बचाव हेतु संदेश देगा मलेरिया विभाग का पूरा अमला मलेरिया के लारवा का खात्मा करेगा पिछले वर्ष सबसे ज्यादा बेगम बाग और भेरूगढ़ क्षेत्र में लारवा पाए गए थे जिसके चलते राज्य शासन ने इन क्षेत्रों को कीटनाशक और लोगों को मच्छरों से सावधान रहने और साथ ही मच्छरदानी यों का उपयोग करने को कहा गया मच्छरदानिया का  वितरण निशुल्क किया गया था इसी को ध्यान में रखते हुए जिला मलेरिया अधिकारी अविनाश शर्मा जून माह की मलेरिया से बचाव हेतु पूरा अमला तैयार कर लिया है यह स्वास्थ्य अमला कोविड-19 के साथ  मलेरिया की भी हर क्षेत्रों में जांच करेगा पूरे जिलों में अलग-अलग टीम डॉक्टर नर्स एएनएम स्वास्थ विभाग से जुड़े कर्मचारी इस कार्य में लगा दिए गए हैं पूरे जिले में एक मलेरिया रथ जन जागरण हेतु घूमेगा जो मलेरिया बचाव के लिए लोगों को जानकारी प्रदान करेगा  डॉक्टरों की टीम रहेगी मरीज की जांच की  जाएगी आरडी किट के माध्यम से 15 से 20 मिनट में मलेरिया की जांच हो जाएगी जिन क्षेत्रों में लारवा है उसमें मलेरिया विभाग ने कीटनाशक का छिड़काव किया जाएगा मलेरिया नियंत्रण सबकी चिंता सबकी भागीदारी का  संदेश देते हुए मलेरिया विभाग जून माह में काम करेगा मलेरिया के लक्षण सर्दी व कंपनी के साथ बुखार तेज बुखार उल्टियां और सर दर्द होता है


बुखार आने पर उसकी तुरंत जाएं की जाएगी मलेरिया हेतु खून की जांच व उपचार सुविधा समस्त शासकीय अस्पतालों पर निशुल्क उपलब्ध रहेगी जिला मलेरिया अधिकारी ने सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें अपने घरों के आसपास पानी वह गंदगीना होने दें घर के आसपास जहां पानी भरा हो उस पर मिट्टी का तेल  जला ऑयल छिड़क दें जिससे कि मच्छर पैदा ना हो कूलर के पानी में भी मलेरिया का लारवा जल्दी पनपता है