खाचरौद.41 दिनों से घरों में बैठे लोग बुधवार को किराना समेत अन्य वस्तुओं की दुकानों को सुबह 7 से 11 बजे तक मिली छूट की सूचना मिलते ही सड़कों पर निकल आए हैं। जिससे सड़कों पर पहले की तरह हल्की-हल्की भीड़ नजर आने लगी है। ऐसे मेें कुछ लोग जरूरी काम से तो कुछ लोग यूं ही सड़कों घूमने के लिए बाइक से निकल आए हैं। वहीं दुकानों, ठेलों पर सामाजिक दूरी का पालन नहीं किया। छूट होने की वजह से पुलिस भी बैकफुट आ गई हैं। और लोगों को बिना रोके टोके जाने दे रही है। ऐसे में कहीं प्रशासन की 44 दिनों के मेहनत पर पानी न फिर जाए।
कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए 23 मार्च से पूरे देश में लॉकडाउन है। उज्जैन के साथ ही नागदा व बड़नगर शहर में कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए थे, जिससे पूरे खाचरौद शहर में किराना सामग्री व दूध होम डिलीवरी की ही सुविधा चलाई गई। प्रशासन की इस व्यवस्था पर भी सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाते हुए किराना दुकान संचालकों ने भीड़ इकट्ठी करना शुरू कर दिया। इसी बीच मंगलवार को एसडीएम वीरेंद्र सिंह दांगी ने नया आदेश जारी कर किराना दुकान समेत अन्य आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खोलने के लिए सुबह 6 से 11 बजे तक अलग अलग समय सीमा की शर्तों के साथ छूट दी है।
बुधवार सुबह शहर की किराना आदि दुकानें खुलीं तो सड़कों पर रौनक नजर आने लगी। कई दुकानों पर भीड़ भी रही। सुबह से ही चहल पहल दिखाई दी। लॉकडाउन से पहले लोग जिस तरह सड़कों पर घूमते थे, उसी तरह बुधवार को दिखाई दिए। कुछ लोगों ने लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं किया। छूट के दौरान पुलिस ने भी ज्यादा सख्ती नहीं दिखायी। हालांकि नायब तहसीलदार मधु नायक ने तीन दुकानों पर कार्रवाई कर सील कर दिया गया है। जिनकी जानकारी देने में वह अपने आपको अधिकृत नहीं होना बताकर वरिष्ठ अधिकारी को रिपोर्ट देने का कहकर टाल दिया। जबकि कार्रवाई के दौरान ही एक यूट्यूब पत्रकार को वर्जन देती हुई नजर आ रही हैं। इधर दोपहर 4 बजे तक भी एसडीएम वीरेंद्र सिंह दांगी को कार्रवाई की रिपोर्ट नहीं मिली थी।
तीन दुकानों पर कार्रवाई
बुधवार को प्रशासन से मिली छूट पर शहर की सड़कों पर तो आम दिनों की तरह लोग घूमते हुए नजर आए। इधर, अधिकांश किराना दुकानों पर सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं किया गया। इस दौरान नायब तहसीलदार मधु नायक जब शहर में निरीक्षण करने निकली तो यहां आदेश्वर गली में एक किराना दुकान पर सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन किया जाना पाया गया। जिस पर नायब तहसीलदार ने तत्काल पंचनामा कार्रवाई कर दुकान को सील कर दिया। दुकान संचालक का नाम महेंद्र लोढ़ा बताया जा रहा हैं। इसी प्रकार उज्जैन दरवाजा स्थित महावीर किराना दुकान पर भी सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन होने पर पंचनामा बनाकर दुकान को सील कर दिया गया। इधर शुक्रवारिया बाजार में भी एक होटल संचालक द्वारा भी लॉकडाउन का उल्लंघन कर दुकान के अंदर कचौरी-समोसे बनाकर बेचे जा रहे थे। नायद तहसीलदार ने यहां भी पंचनामा बनाया हैं।
बेरोकटोक हो रहा आना जाना
बुधवार को शहर में आवश्यक वस्तुओं की दूकानों को छूट मिलने से भीड़ नजर आई, वहीं शहर में आने जाने वाले रास्तों पर वाहन कोरोना संक्रमित शहर नागदा बेरोकटोक घिमकर आ रहे हैं। जिन्हें रोकने वाला कोई नहीं था। यहां खाचरौद से करीब 17 किलोमीटर दूर ग्राम खेड़ावदा से शिफ्ट गाड़ी से कुछ लोग बिना किसी अनुमति के खाचरौद होकर नागदा के कोरोना संक्रमित क्षेत्र चम्बल सागर कालोनी व पटेल कॉलोनी से होकर शारदा गली पहुंच गए। जो कि खाचरौद और नागदा दोनों ही शहरों में की गई नाकेबंदी पर लगाए गए पुलिसकर्मियों की लापरवाही को बयां कर रहा है।
दुकान और संचालकों के नाम बताने को तैयार नहीं
वर्जन एसडीएम साहब देंगे, वर्जन देने के लिए मै अधिकृत नहीं हूं। रिपोर्ट मैने अपने वरिष्ठ अधिकारी को दे दी। मधु नायक, नायब तहसीलदार खाचरौद।
रिपोर्ट नहीं आई अभी तक
नाम तहसीलदार से ले लो, नाम तो वह दे ही देगी। असल में मेरे पास रिपोर्ट नहीं आई हैं उनकी। वीरेंद्र सिंह दांगी, एसडीएम खाचरौद।
शहर के चारों और नाके लगाए गए हैं, कही चूक तो हो रहीं हैं। नाके पर लगाए गए पुलिसकर्मियों और नगर सुरक्षा सदस्यों को व्यवस्था चाक चौबंद रखने को कहा जाएगा। के. के. द्विवेदी, प्रभारी टीआई पुलिस थाना खाचरौद