लघु उद्योग भारतीय संस्था  पत्रकारों  को दी पीपीई किट

 



लघु उद्योग भारतीय संस्था  पत्रकारों  को दी पीपीई किट


 


उज्जैन / लघु उद्योग भारती संस्था ने पत्रकारों को वितरित की 
उज्जैन प्रेस क्लब अध्यक्ष विशाल सिंह हाडा के नेतृत्व में लघु उद्योग भारती संस्था के द्वारा उज्जैन के सभी पत्रकार साथी को पीपीई किट वितरित की


 इस अवसर पर उज्जैन प्रेस क्लब अध्यक्ष विशाल  सिंह हाड़ा और प्रेस क्लब उपाध्यक्ष पुष्करण दुबे  के माध्यम से लघु उद्योग भारती संस्था का धन्यवाद देकर मनोबल बढ़ाया।



इस अवसर पर लघु उद्योग भारती के प्रदेश सचिव चरण सिंह कालरा जबलपुर लघु उद्योग के सहयोग से उज्जैन की चारों इकाइयों के अध्यक्ष सुनील भावसार निलेश चंदन राजेश राजेश गर्ग श्रीमती सुमीना लग्गा पूर्व मध्य प्रदेश अध्यक्ष उल्लास वेद संस्था के संरक्षक गिरीश जयसवाल सचिव विजय शिवहरे सचिन सुनील पीठवे महिला इकाई की सचिव तृप्ति वेद प्रेरणा स्तोत्र अनुभव जैन डॉक्टर नेमीचंद जैन और अतीत अग्रवाल इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित थे।



उज्जैन प्रेस क्लब पर कार्यक्रम में दस्तक देने वाले पत्रकार साथी शादाब अंसारी धर्मेंद्र भाटी अजय शर्मा जगदीश परमार के अलावा कई पत्रकार साथी मौजूद थे l