उज्जैन{पी एल डाबरे}कोरेना लॉक डाउन को निरन्तर 45 दिन हो चुके है।और अब नागरिको का जीवन अस्त व्यस्त होने लगा है।स्वास्थ के साथ ही घरों में निरन्तर राशन समाप्त होता जा रहा है।
परन्तु समाजसेवी भी लगातार असहाय निर्धन परिवारों में भोजन कि व्यवस्था करने में लगे हैं।आज दो कुष्ठ बस्तियों में नमामि देवी नर्मदे के प्रदेश सह संयोजक एवं आनन्दक श्री केशर सिंह पटेल द्वारा 250 किट सूखा राशन वितरण किया जब राशन दिया जा रहा था तब मलनवासा बस्ती में एक 99 वर्ष कि बुजुर्ग महिला श्री मति फुला बाई पति स्व श्री जंगलुजीपाटिल भी राशन लेने आई एवं श्री पटेल का नाम पुछ कर आशिर्वाद दिया वितरण व्यवस्था में आजतक राशन वितरण एवं अनंदक समित्ति द्वारा 18000 राशन किट शहर में वितरण कर चुके हैं।इस पुरी मैदानी व्यवस्था को श्री केशर सिंह पटेल द्वारा देखा जा रहा है।
राशन वितरण में श्री केशर सिंह पटेल ,श्री अंकित चौबे श्री राजु पटेल, श्री मुवेल ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाते हुए राशन वितरण किया।
आनन्द विभाग प्रभारी पी एल डाबरे ने कहा हमारे मुख्य आनन्दक लगातार 45 दिनों से भोजन राशन व्यवस्था में जुटे हुए हैं और शहर के नागरिकों के साथ ही शहर से निकल कर जाने वाले मजदूरों को भी लगातार भोजन व्यवस्था करवा रहे हैं।।