उज्जैन ओम प्रकाश पाल मुनि नगर चौराहे के पास दो तालाब पर संजय प्रजापत पिता बहादुर लाल उम्र 25 वर्ष 8/22 बजरंग कॉलोनी मक्सी रोड गुजरात शासन की बस द्वारा मृत्युंजय गेट पर उतर कर अपने घर की ओर जा रहा था तभी इस यात्री को डॉक्टरों की कोरोनावायरस टीम ने पकड़ा और उसकी जांच की गई जिसमें व्यक्ति संक्रमण पाए गए
मुनि नगर चौराहे पर गुजरात से कोरोना संक्रमित व्यक्ति धराया