पी.पी.ई. किट के साथ मास्क आदि सामग्री भेंट....


उज्जैन। कोरोना के बढ़ते कहर को ध्यान में रखते हुए उज्जैन के रंगकर्मी, समाजसेवी एवं पत्रकार डॉ. प्रकाश रघुवंशी की प्रेरणा से बड़ोदा की ख्यात वेक्समा टेक्नॉलोजी कम्पनी ने उज्जैन के कोरोना से युद्ध करने वाले चिकित्सा कर्मियों के लिए पी.पी.ई. किट के साथ मास्क आदि सामग्री भेंट की। डॉ. प्रकाश रघुवंशी ने सैम्प्लिंग हेतु तैनात नोडल ऑफ़िसर डिप्टी कलेक्टर आशुतोष गोस्वामी, जिला उद्योग अधिकारी एम.आर. सोनी, डॉ. एस.एन. भीलवार, लेब टेक्निशन बाबूलाल परमार, देवेन्द्र गोठवाल, अभिषेक ऋषि, डॉ. अनिता चौहान, सीनियर नर्स शशिबाला चौहान, एल.टी. सुनीता डंद्ले के साथ दीप ज्योति सोसाइटी के अध्यक्ष दीपक जैन की मौजूदगी में कोरोना अस्त्रों को सौंपा गया।