सार्वजनिक स्थलों पर मास्क पहनना अनिवार्य होगा

इस  कोरोना वायरस की जंग में मास्क एक कवच के रूप में उपयोग में लिया जा रहा है देवी अवंतिका सामाजिक युवा कल्याण समिति द्वारा सोशल डिस्टेंस बार बार साबुन से हाथ धोना घरों में रहना के लिए संस्था द्वारा दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं इस महामारी से लड़ने के लिए मास्क  पहना अति आवश्यक हो गया है महामारी के खत्म होने के बाद भी हम सभी को मास्क पहनना आवश्यक हो जाएगा स्कूल में ऑफिस में मार्केट में कहीं भी सार्वजनिक स्थलों पर मास्क पहनना अनिवार्य होगा  इसी को ध्यान में रखते हुए हमारी संस्था द्वारा फैंसी डोरी वाले साटन के लेस वाले मैचिंग मास्क बनाए जा रहे हैं हमारी संस्था की शिक्षिका दिव्या विश्वकर्मा पिता शाम विश्वकर्मा निवासी राजेंद्र नगर उम्र 22 वर्ष शिक्षा 10th पास फैंसी मास्को का निर्माण शुरू कर दिया है आर्थिक सहायता के लिए हीरो इलेक्ट्रिकल्स के विश्वास शितोले ASM द्वारा फैंसी मटेरियल खरीदने के लिए आर्थिक सहायता भी प्रदान की गई है ताकि वह अपने इस कार्य को एक रोजगार के रूप में संचालित कर सकें लॉक डाउन के बाद से कई महिलाएं को रोजगार नहीं मिल पा रहा था संस्था द्वारा उन्हें मास्क सिलने का कार्य दिया जा रहा है  करुणा शितोले रजनी नरवरिया   सुमन घूमे द्वारा उज्जवल भविष्य की कामना करती हैं