उज्जैन दोपहर चिलचिलाती धूप में लॉक डाउन के समय सफेदपोश कोरोना वायरस के समय गरीबों के मुंह से निवाला छीन कर अधिकारियों के बंगले पर राजनीति चमकाने पहुंचा इसी दौरान वहीं से सूचना सागर टीम निकली और सफेदपोश रंगे हाथों बंगले के अंदर राशन देते देखा गया जहां एक और लोग दान पुण्य कर रहे हैं और शासन गरीबों को राशन वितरण कर रहा है वही बंगले में इस तरह से राशन वितरण करना जांच का विषय है
इस संक्रमण काल में गरीब जनता त्राहिमाम त्राहिमाम कर रही हैं वही इस तरह का वाकिया दिल को दुखाने वाला है सफेदपोश मुखोटे पर और कितने मुखोटे लगाएंगे यह कहा नहीं जा सकता
जिला आपूर्ति खाद्य नियंत्रक मारू जी का कहना हे की संज्ञान में लेकर दोषी के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी
*शासकीय दान के पैकेट का वितरण शासकीय अधिकारियों के घरों में करते पकड़ाया....*
https://youtu.be/APA9qToerYg
*दूसरा वीडियो एक और जारी होने वाला है*