उज्जैन दिल्ली में लॉक डाउन के खुलते ही शराब के ठेकों पर शराबियों की भारी भीड़ उमड़ी शराबी शराब लेने में कॉल करने लग गए शराब की बोतल देखकर और संयमित हो गए जिससे दिल्ली पुलिस प्रशासन को कई बार लाठीचार्ज करना पड़ा इस शराब को लेने के लिए जो लाइन लगी थी उसमें वे लोग भी नजर आए जो को रोना महामारी में दान का राशन और फ्री में शासन की योजनाओं का लाभ ले रहे थे दिल्ली विश्वास नगर की गली नंबर 2 में बेवड़े दो चार बोतल लेकर जा रहे थे वह सोशल डिस्टेंडिंग का नियम को भी ताक में रख अपनी जान जोखिम में डाल रहे थे वह यह भूल गए कि इतनी बड़ी महामारी अभी हमारे देश में चल रही है
शराब की दुकान खुली शराबियों ने खोया आपा....