उज्जैन  जिले के  छह  क्षेत्र    कंटेंटमेंट  से मुक्त हुए   कर्फ्यू  एवम लॉक डाउन का सख्ती से पालन  करना होगा 


 सख्ती से पालन  करना होगा 


उज्जैन । उज्जैन  जिले  के  कंटेन्मेंट घोषित  किये  गए  छह  क्षेत्र  आज  कलेक्टर    आशीष  सिंह द्वारा   कंटेन्मेंट मुक्त  घोषित  कर  दिए  गए  है । कंटेन्मेंट मुक्त  घोषित  किये  गए  क्षेत्रो में   उज्जैन शहर  के  गांधीनगर - शिवशक्ति नगर ,पुलिस थाना कॉलोनी  नीलगंगा,  नईपेठ ,बंगाली  कॉलोनी ,नागदा  का नईदिल्ली  जवाहर मार्ग तथा  महिदपुर का  कीर्तनिया बाखल शामिल  है ।  इन   क्षेत्रो में पिछले 21 दिनों से लगातार एक भी  कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं आया है। इस कारण उक्त क्षेत्रो को कंटेंटमेंट से मुक्त किया  गया  है ।  इन    क्षेत्रो  के   रहवासियों द्वारा पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग किया गया एवं  लॉक डाउन का पालन किया गया इस कारण से ही यहां पर कोरोनावायरस के  पॉजिटिव  मरीज नहीं आए हैं ।


कर्फ्यू  एवम लॉक डाउन  का  सख्ती  से  पालन होगा 


कलेक्टर आशीष सिंह ने उज्जैन शहर एवं जिले के सभी क्षेत्रों में रह रहे नागरिकों से अपील की है कि वे उनके शहरों में लागू कर्फ्यू  व  लाकडाउन   का  सख्ती से पालन करें । यही एक मात्र  मार्ग है जिसका  पालन कर  कोरोना  से  बचाव कर  सकते  है । कलेक्टर ने कहा कि पुलिस को इस बात के निर्देश दे दिए गए हैं कि वे कर्फ्यू का पालन कराने में सख्ती बरतें । उल्लेखनीय है कि पुलिस द्वारा  कर्फ्यू  उल्लंघन करने पर  कई मुकदमे  दर्ज  करते  हुए  कड़ी कार्रवाई की गई है।