उज्जैन नीलगंगा टी आई की बेटी को मिली अनुकंपा नियुक्ति*


कोरोना के कारण शहीद हुए थे टी आई पाल उज्जैन/ कोरोना संक्रमण के दौरान शहीद हुए नीलगंगा थाना टीआई यशवंत पाल की बेटी को आज राज्य शासन ने अनुकंपा नियुक्ति दे दी है। यह सूचना स्वय प्रदेश के गृह मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा द्वारा सुश्री पाल को दी गई। उल्लेखनीय है कि 6अप्रैल को उज्जैन के थाना नीलगंगा का प्रभारी यशवंत पाल कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे। इंदौर के अरविंदो अस्पताल में उन्हें उपचार दिया जा रहा था। 21 अप्रैल को वे कोरोना से हार गये। और उनकी मौत हो गई।संभवतः 27मार्च को नीलगंगा थाना अंतर्गत आने वाले अबंर कॉलोनी निवासी व्यापारी संतोष वर्मा की कोरोना से मृत्यु हो गई थी। उसी दौरान टीआई पाल भी कोरोना संक्रमण के शिकार हुए।शासन के आदेशानुसार उन्हें शहीद का दर्जा दिया गया। शासन ने उन्हें 50 लाख रूपए की आर्थिक सहायता एवं परिवार में अनुकंपा नियुक्ति की घोषणा की थी। आज मध्य प्रदेश के गॄह एवं लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने सुबह उनकी फाल्गुनी पाल से वीडियो कॉलिंग पर चर्चा की और उसे नियुक्ति संबंधित आदेश की जानकारी दी। और कहा कि माननीय मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा अनुकंपा आदेश दिए गए थे। उसी के तहत उनकी नियुक्ति हुई है। डॉ मिश्रा ने फाल्गुनी को बधाई देते हुए कहा कि अब वह परिवार समाज एवं प्रदेश की सेवा करने के लिए तत्पर रहें। टीआई श्रीपाल मूलतः बुरहानपुर के रहने वाले थे। उनकी पत्नी मीना पाल धार में तहसीलदार है। परिवार इंदौर के विजय नगर में निवास करता है ।उनकी दो बेटियां हैं। जिसमें से फाल्गुनी को शासन ने उपनिरीक्षक बनाया है।