उज्जैन शहर के एसपी एवं कलेक्टर पहली बार परीसीमा में रखा कदम


यशवंत पाठक नागदा


बायपास पर स्थानीय प्रशासन से कोरोना सक्रमण फिडबेक लिया, जनता के सहयोग के बीना लाकडाउन सम्भव नहीं-कलेक्टर


खाचरौद मे जिलाधीश आशीष सिंह  और पुलिस कप्तान मनोज कुमार सिंह ने पदभार के बाद पहला दौरा हुआ, बड़नगर से खाचरौद सीमा का दौरा किया, रतलाम बायपास पर एसडीएम एसडीओपी सीएमओ तहसीलदार  से चर्चा करके खाचरौद कोरोना सक्रमीत की जानकारी ली.वहीं खाचरौद मे एक भी कोरना पॉजिटिव नहीं आने पर खुशी जाहिर करी है.
दो दिन पूर्व खाचरौद की महिला अपने ससुराल दाहोद जाकर सक्रमीत पाई गई,जुड़े सभी सदस्यों को कोरोंटाईन की जानकारी ली. 
पुलिस केप्टन ने जवानों के सुरक्षा कवच सेनेटराईज मास्क चेक किया तो वही थाना प्रभारी के के द्विवेदी को खाचरौद  की शीकायत पर सख्त लहमे मे सुधर जाने की बात कही, खाचरौद को मे अच्छे से जानता हूँ यहा की जनता समझदार है, गुण्डे बदमाशों की खेर नही. सेवा भाव से काम करे,   
जिलाधीश ने पत्रकारों से शहर की व्यवस्था पर चर्चा करी, खाद्य और जल व्यवस्था मे कलेक्टर आशीष सिंह ने उज्जैन से कल ही स्पेशल टेक्निकल टीम आकर दुरस्त करके की बात कही है  खाचरौद की जनता शीघ्र शुद्ध जल मीलेगा. स्थानीय प्रशासन को लाकडाउन नी नियमों का पालन करवाने के निर्देश दिये. कहा खाचरौद की जनता समझदार और सहनशील है जनता के सहयोग से लाकडाउन नियम का पालन करके ही कोरोना पर जीत सम्भव है