यात्री बसों से रवाना हुए श्रमिक

उज्जैन लंबे समय से लॉक डाउन के चलते श्रमिकों को राज्य शासन ने अपने अपने घरों पर पहुंचने के लिए बसे मुहैया कराई जिसका पंजीयन यात्रा प्रभारी कीर्ति मिश्रा अपनी टीम के साथ देख रही है भोजन पानी की व्यवस्था सहित अलग-अलग रूट तय कर बसों को रवाना किया जा रहा है श्रमिकों में सबसे ज्यादा भिंड ग्वालियर  क्षेत्र के श्रमिक ज्यादा है 20 जिलों के लिए 244 श्रमिकों और उनके परिवार को उज्जैन से भेजा जा रहा है