देवास = अब 1962 वाला भारत नहीं है आज 20 20 का युवा भारत है चीन अपनी सीमाओ में रहे हमारी शांति एकता और भाईचारे की मिसाल को चुनौती नहीं दे। चीन ने जो कायराना हरकत कर अचानक हमारे सैनिकों पर हमला किया है उसकी आज हम कड़ी निंदा करते हैं। साथ ही सोनिया जी ने कहा है कांग्रेस पार्टी आज प्रधानमंत्री के साथ हैं हम प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से अपील करते हैं कि वे ईट का जवाब पत्थर से दे पूरा देश उनके साथ है । उक्त विचार शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी ने शहीद सैनिकों की श्रद्धांजलि कार्यक्रम में कांग्रेस जनों को संबोधित करते हुए कहै। इसी के साथ दिवंगत सैनिकों के चित्र पर सर्वप्रथम श्री राजानी ने माल्यार्पण कर मोमबत्ती जलाकर पुष्पांजलि अर्पित की वही सभी कांग्रेस जनों ने भी अपनी पुष्पांजलि अर्पित कर दो मिनट का मौन रखा। पश्चात चीनी सामान की होली जलाई गई ।वहीं लोगों से अपील की गई कि वह चीनी सामान का बहिष्कार करें और स्वदेशी अपने देश में निर्मित सामान का उपयोग करें। कार्यक्रम का संचालन कांग्रेस प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने किया व आभार ब्लॉक अध्यक्ष अनिल गोस्वामी ने माना इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता शौकत हुसैन तवर सिंह चौहान अजीत भल्ला नजर शेख कैलाश पटेल एजाज शेख विक्रम मुकाती जितेंद्र सिंह गौड़ संतोष मोदी जाकिर उल्ला शेख इम्तियाज शेख भल्लू रोहित शर्मा इम्तियाज सिद्दीकी राकेश गुप्ता नीलेश वर्मा प्रतीक शास्त्री चंद्रपाल सिंह सोलंकी रविन्द्र सोनी छोटू सिंह गुर्जर अकरम शेख तृप्ति वंदना पांडे दीपेश हरोड़े प्रमोद सुमन राहुल पवार संतोष सिंह बेस राजेन्द्र बेदी सुनील सोलंकी धर्मेंद्र मिश्रा आदित्य दुबे वसीम हुसैन शाहिद ठेकेदार राजू दरबार प्रतीक पण्डित परवेज शेख राजेश डांगी मुकेश शर्मा धर्मेंद्र पटेल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी जन उपस्थित थे।
1962 वाला भारत नहीं है युवा भारत है ,चीन अपनी सीमाओं में रहे । राजानी शहर कांग्रेस ने सैनिकों को श्रद्धांजलि देकर चीनी सामान की होली जलाई