59 मोबाइल एप्लिकेशन्स बंद होने के बाद जाने रिएक्शन


भारत सरकार द्वारा टिक टॉक और शेयर इट समेत बैन किए गए कुल को लेकर अब लोग सोशल मीडिया पर रिएक्शन दे रहे हैं. इन एप्लिकेशन्स को बैन किए जाने को लेकर तमाम मीम्स और जोक्स बनाए गए हैं जिन्हें सोशल मीडिया पर धड़ाधड़ शेयर किया जा रहा है. बता दें कि भारत में टिक टॉक को लेकर गजब का क्रेज था और अब तमाम फैन्स रेस्ट इन पीस टिक टॉक हैश टैग चला रहे हैं.


हालांकि सबसे ज्यादा शेयर किए जा रहे हैं वो मीम्स जिनमें टिक टॉक को बैन किए जाने की बात का मजाक उड़ाया जा रहा है. मालूम हो कि टिक टॉक और यूट्यूब यूजर्स में तगड़ी बहस सोशल मीडिया पर चला करती थी. अब तमाम मीम्स ऐसे भी हैं जिनमें यूट्यूब यूजर्स के जश्न मनाने और टिक टॉक यूजर्स के मातम करने जैसी चीजें दिखाई जा रही हैं.


वायरल हो रहे हैं ये मीम


तो चलिए आपको दिखाते हैं वो 20 सबसे पॉपुलर मीम्स जिनमें टिक टॉक को बैन किए जाने को लेकर मजाक बनाया गया है. मालूम हो कि वीडियो मेकिंग साइट टिक टॉक का इस्तेमाल तमाम टीवी और बॉलीवुड सेलेब्स भी कर रहे थे. मीम्स बनाने में तमाम फिल्मों और टीवी शोज के सीन्स की मदद ली गई है.