1. लद्दाख गतिरोध पर आज चीन से भारत की बात, ये होगा बैठक का एजेंडा
भारत और चीन के सैन्य अधिकारियों के बीच शनिवार को लद्दाख में जारी तनाव के बीच बैठक होने वाली है. दोनों देशों के बीच कॉर्प कमांडर स्तर की वार्ता होगी. लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के पास यह बैठक होगी. सैन्य बैठक के दौरान भारत अपनी तरफ से कुछ प्रस्ताव देने वाला है. भारत बैठक में जोर देगा कि इलाके में यथास्थिति बरकरार रखी जाए, जो अप्रैल में थी. एलएसी के नजदीकी इलाकों से चीन की सेना पीछे हटे और तोप और बख्तरबंद गाड़ियों को पीछे बुलाए. इस बैठक में पैंगोंग त्सो पर भी भारतीय सेना का फोकस रहेगा.
2. चार धाम यात्रा की तैयारियों में जुटा बद्रीनाथ मंदिर प्रशासन, होगा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
कोरोना वायरस के कारण लागू लॉकडाउन में सभी मंदिर और अन्य धार्मिक स्थल बंद रहे. अब, जबकि सरकार ने 8 जून से शर्तों के साथ मंदिर और अन्य धार्मिक स्थलों को शर्तों के साथ खोलने की इजाजत दे दी है, उत्तराखंड में भी चार धाम यात्रा की तैयारियां तेज हो गई हैं. बद्रीनाथ मंदिर में भी शर्तों का पालन कराने के लिए प्रशासन तैयारियों में जुटा है. बद्रीनाथ धाम में यात्रा को लेकर मंदिर और आसपास के स्थलों को लगातार सैनिटाइज किया जा रहा है.
3. MP: मंदिरों में नहीं बजेंगे घंटे, मस्जिदों में नहीं होगा वुजू, गाइडलाइंस जारी
कोरोना वायरस की महामारी के कारण लागू लॉकडाउन से अस्त-व्यस्त हुए जनजीवन को पटरी पर लाने की कवायद जारी है. कंटेनमेंट एरिया छोड़कर अन्य इलाकों में दुकानें खोलने और सार्वजनिक यातायात के साधनों के परिचालन की अनुमति दे दी गई है. अब 8 जून से मंदिर और अन्य धार्मिक स्थल भी खोले जाने हैं. ऐसे में मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को धार्मिक स्थलों को खोलने के लिए नई गाइडलाइन जारी कर दी है. इन गाइडलाइंस में स्पष्ट किया गया है कि कंटेनमेंट एरिया में स्थित सभी प्रकार के धार्मिक स्थल आगामी आदेश तक बंद रहेंगे.
4. राजस्थान में शुरू हुआ कोरोना की आयुर्वेदिक दवा का क्लिनिकल ट्रायल
कोरोना को ठीक करने को लेकर दुनिया भर में रिसर्च चल रहे हैं. कई देशों की कंपनियां दवा के बेहद करीब पहुंचने के दावे कर रही हैं. इन सबके बीच अब भारत में भी आयुर्वेद की दवाओं का कोरोना के पॉजिटिव मरीजों पर क्लिनिकल ट्रायल शुरू हो गया है. राजस्थान के जयपुर में कोरोना के मरीजों पर आयुर्वेदिक दवाओं का परीक्षण किया जा रहा है. जयपुर के रामगंज में 12000 लोगों पर आयुर्वेद की एक इम्यूनिटी की दवा की टेस्टिंग भी शुरू की गई है. केंद्रीय आयुष मंत्रालय यह ट्रायल क्लिनिकल रिसर्च ऑर्गनाइजेशन टीम के साथ मिलकर करा रहा है.
5. Weather Forecast Today: मुंबई में तेज बारिश, पुंछ में बादल फटने से कई घरों को नुकसान
देश की राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के ज्यादातर इलाकों में गर्मी से राहत मिली है. हवा और हल्की बूंदाबांदी से तापमान में काफी गिरावट आई है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में आने वाले कुछ दिनों तक मौसम के ऐसे ही रहने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का प्रभाव उत्तर पश्चिम भारत से अब पूर्व की ओर बढ़ रहा है, जिसकी वजह से दिल्ली-एनसीआर और उत्तर-पश्चिम भारत के ज्यादातर इलाकों में आज यानी 6 जून को बारिश हो सकती है.