उज्जैन: आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल द्वारा मंगलवार को जोन क्रमांक 01 अंतर्गत भार्गव मार्ग, पत्ती बाजार,पिपली नाका, भैरूनाला आदि विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। इस दौरान जलभराव क्षेत्र भार्गव मार्ग एवं पत्ती बाजार का निरीक्षण करते हुए संबंधित वार्ड नोडल अधिकारी को निर्देशित किया गया कि उक्त क्षेत्र के चेंबर एवं नालियों की समय-समय पर सफाई करवाई जाए, खुली नालियों पर जाली लगवाई जाए जिससे नालियों में कचरा नही जा पाए। छोटी नालियां एवं चेंबर जहां पानी की निकासी नहीं हो पा रही है उक्त नालियों को खुदवाया जाकर पानी की निकासी तत्काल करवाई जाए।
भैरूनाला क्षेत्र में वार्ड के रहवासियों से सफाई व्यवस्था की चर्चा करते हुए कचरा गाड़ी की जानकारी प्राप्त की, गीला एवं सूखा कचरा अलग अलग रखने एवं कचरा खुले में ना फेंकने की समझाइश दी गई, क्षेत्र के जितने भी चेंबर एवं नालिया है उन्हें एक बार और खुलवाया जाकर साफ किया जाए एवं क्षेत्र के दुकान व्यवसायियों द्वारा चेंबरो को ढक दिया गया है जिसके कारण चेंबरो की सफाई नहीं हो पाती है ऐसे व्यवसायियों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की जाए।
वार्ड में कार्यरत आई. ई.सी. एजेंसियों को निर्देशित किया कि ऐसे लोग जो कचरा अलग अलग नहीं कर रहे हैं उनके घर जाकर समझाइश दें। कचरा अलग करने में क्या समस्या आ रही है इसका समाधान करें एवं नागरिको को कचरे का सेग्रीगेशन के लिए जागृत करें।
निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त श्री मनोज पाठक, उपायुक्त श्री भविष्य खोब्रागड़े, जनसंपर्क अधिकारी श्री प्रदीप सेन, जोनल अधिकारी श्री सुनील जैन उपस्थित रहे।
आयुक्त द्वारा जोन क्रमांक 01 अंतर्गत सफाई व्यवस्था एवं जलभराव क्षेत्रों का निरीक्षण किया