आयुक्त द्वारा नगर निगम के लोक निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक

देवास/नगर निगम आयुक्त विशालसिंह चौहान द्वारा निगम के लोक निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक लेकर प्रभारी कार्यपालनयंत्री नागेश वर्मा,  सहायक यंत्री सौरभ त्रिपाठी, को शहर में जिन वार्डो में नाली रिपेरिंग कार्य एवं अतिआवश्यक नाली निर्माण का कार्य होना है उन स्थानो की सूची तैयार करना लोक निर्माण विभाग के उप यंत्री गणो को अपने अपने वार्डो में चार से पाच गार्डन का चयन कर उसमें रहवासियों के लिये स्वास्थ लाभ हेतु पौधा रोपण व अन्य रखरखाव कार्य के लिये गार्डन की रिपोर्ट आयुक्त द्वारा ली जाने को कहा जिससे गार्डनो की व्यवस्था चाकचौबंद हो। प्रभारी कार्यपालन यंत्री नागेश वर्मा प्रभारी सहायक यंत्री सौरभ त्रिपाठी को उपरोक्त व्यवस्था एवं विभाग में जिन कार्यो की निवीदा आमंत्रित होकर खोली जा चुकी  है उन निविदाओ के निविदा दाताओं से 72 घण्टे में निगम हित मे अनुबंध संपादित कराने के साथ ही आयुक्त द्वारा निर्देशित किया की निर्माण कार्य स्फेसिफिकेसन गुणवत्ता पुर्वक कराना सुनिश्चित करेगें। बैठक में प्रभारी सहायकयंत्री मुशाहिद हन्फी, उपयंत्री जितेन्द्र सिसौदिया,विजय जाधव,उनेजा खान, हेमंत सितोले, चन्दन सोनी, विश्वमोहन मिश्रा, श्यामसुन्दर रघुवंशी आदी उपस्थित रहे।