आयुक्त द्वारा विभिन्न क्षेत्रो में भ्रमण करते हुए निगम व्यवस्थाओं का जायजा लिया


उज्जैन: नगर निगम आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल द्वारा ग्राण्ड होटल पर वार्ड नोडल अधिकारियों से सफाई व्यवस्था एवं नगर निगम द्वारा की जा रही गतिविधियांे की समीक्षा की जाकर शहर के विभिन्न वार्डो मे सफाई का जायजा लेने हेतु मंगल काॅलोनी, इंदिरानगर झुग्गी बस्ती, यादव नगर, मिल्की पुरा, चकौर पार्क, डीपो चैराहा, मक्सी रोड़ सब्जी मण्डी एवं पुराने वर्क शाॅप विभाग का निरीक्षण किया गया।
    निरीक्षण के दौरान आयुक्त द्वारा वार्ड क्रमांक 03 स्थित मंगल काॅलोनी में सफाई व्यवस्था का अवलोकन करते हुए क्षैत्र के रहवासियों से नगर निगम द्वारा की जा रही सफाई व्यवस्था का फिडबैग लिया गया एवं संबंधित वार्ड नोडल अधिकारी को निर्देशित किया कि घरो से निकलने वाला कचरा सेग्रीगेशन में ही हो एवं यह भी सुनिश्चित करे कि कचरा गाड़ी प्रत्येक घर तक निर्धारित समयानुसार पहुंचे, रोड़ स्विपिंग का कचरा तत्काल उठवाते हुए सड़को पर अनावश्यक ढेर ना लगने दिया जाए साथ ही ऐसी छोटी एवं संकरी गलिया जहां पर कचरा गाड़ी नही पहुंच पाती है उक्त स्थल पर हाथ ठेलो के द्वारा घरो से कचरा एकत्रीत जाए व रहवासियों को समझाईश देेवे कि वह खुले में कचरा ना फेकते हुए कचरा कलेक्शन वाहनो में ही डाले।
आयुक्त द्वारा मक्सी रोड़ स्थित चकोर पार्क का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारी से कहा कि पार्क के जो भी मरम्मत एवं संधारण कार्य है उन्हे समय से पूर्व पूर्ण कर लिए जाए एवं पार्क की रिर्टंनिग वाॅल, घास की कटाई, पेड़ पौधो की छंटाई एवं बाउण्ड्रीवाल पर आकर्षक पेटिंग बनाई जाए जिससे चकोर पार्क की सुन्दरता में और वृद्धि हो सके। पार्क के सौन्दर्यकरण के दृष्टिगत ऐसी नवीन योजनाएं तैयार की जाए जिसका लाभ भविष्य में मिल सके।
मक्सी रोड़ स्थित डीपो चैराहे पर निर्माणाधिन अटल द्वार का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारी को शीघ्र कार्य पूर्ण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
मक्सी रोड़ स्थित नगर निगम के पुराने वर्कशाप विभाग के स्थल निरीक्षण के दौरान कार्यपालन यंत्री को पुराने वर्कशाप विभाग की रिक्त भुमि पर नवीन योजना जो की निगम हित में हो शीघ्र तैयार करने हेतु निर्देशित किया गया।
मक्सी रोड़ स्थित सब्जी मण्डी परिसर में अनावश्यक भीड़ देख कर आयुक्त द्वारा सब्जी मण्डी मंे चालानी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित भी किया गया।
निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त श्री मनोज पाठक, उपायुक्त श्री योगेन्द्र पटेल, श्री भविष्य खोब्रागडे, श्री संजेश गुप्ता, सहायक आयुक्त श्री सुबोध जैन, कार्यपालन यंत्री श्री पीयूष भार्गव, जनसम्पर्क अधिकारी श्री प्रदीप सेन उपस्थित रहे।