अजाक्स प्रतिनिधि मंडल ने की सांसद से सौजन्य भेंट


देवास। म प्र अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी कर्मचारी संघ जिला शाखा देवास द्वारा जिलाध्यक्ष कैलाश मालवीय के नेतृत्व में सांसद महेन्द्रसिंह सोलंकी से उनके निवास पर सौजन्य भेंट की गई।  मुलाकात के दौरान अजाक्स की  जिले में चल रही गतिविधियों पर चर्चा की गई तथा उपस्थित सदस्यों का परिचय करवाया गया । इस अवसर पर सांसद श्री सोलंकी नेे आश्वस्त किया कि आने वाले समय मे किसी कर्मचारी के ऊपर यदि अत्याचार होता है तो सीधे उनसे मिल सकता है। इस दौरान सम्भागीय महासचिव कैलाश वीरपरा, सचिव दिनेश जिनवाल,जगदीश मालवीय, कोषाध्यक्ष महेंद्र सिंह परमार,दिनेश दसौंधी,सुरेश भारती, शिव प्रताप सिंह,दिलीप बारिया,दिनेश जोझा, योगेश शाक्य, राजेश चौहान, आदि साथी उपस्थित रहे। उक्त जानकारी जिला प्रवक्ता हेमराज गोखले ने दी।