अजाक्स सम्भागीय अध्यक्ष सूर्यवंशी ने ली जिले की बैठक


देवास। म प्र अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी कर्मचारी संघ के सम्भागीय अध्यक्ष उज्जैन हीरालाल सूर्यवंशी ने प्रांतीय अध्यक्ष जे एन कंसोटिया (आई ए एस ) अपर मुख्य सचिव म प्र शासन भोपाल  एंव प्रांतीय महामंत्री एस एल सुर्यवंशी के निर्देशानुसार अजाक्स देवास की बैठक ली। बैठक जिलाध्यक्ष कैलाश मालवीय की अध्यक्षता ,हीरालाल सूर्यवंशी सम्भागीय अध्यक्ष के मुख्य आतिथ्य एंव कैलाश वीरपरा सम्भागीय महासचिव व मोहन लाल कोरी सम्भागीय संयुक्त सचिव, समाजसेवी बाबूलाल पंवार पूर्व जिलाध्यक्ष उज्जैन के विशेष आतिथ्य में सम्पन्न हुई। श्री सूर्यवंशी ने प्रांतीय आव्हान पर आरक्षण को नवी अनुसूची में शामिल करने हेतु महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को ई मेल एवं पत्र ज्ञापन प्रेषित कर अनुरोध करने की अपील की। साथ ही सामाजिक संगठनो एवं अजाक्स साथियों से भी अनुरोध किया कि वह भी पत्र प्रेषित करें। इस अवसर पर एक प्रतिनिधि मंडल ने अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण विभाग की जिला संयोजक से भेंट कर अधिकारियों एंव कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण की चर्चा की। प्रतिनिधि मंडल में हीरालाल सूर्यवंशी संभाग अध्यक्ष, कैलाश वीरपरा महासचिव, मोहनलाल कोरी संयुक्त सचिव, कैलाश मालवीय जिलाध्यक्ष देवास आदि शामिल रहें। बैठक में मुख्य रूप से महेंद्र सिंह परमार,जगदीश मालवीय, दिलीप सिंह बारिया, हेमराज गोखले, दीपक वर्मा, बागली  से महेंद्र सिंह सोलंकी मौर्य आदि उपस्थित रहे। उक्त जानकारी जिला प्रवक्ता हेमराज गोखले ने दी।