उज्जैन कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने कोविड-19 के अंतर्गत उज्जैन जिले में संबद्ध अपर कलेक्टर श्री अत्येंद्र सिंह गुर्जर का स्थानांतरण दतिया होने के फलस्वरूप शुक्रवार 19 जून को अपराह्न में उन्हें भार मुक्त कर दिया है । साथ ही श्री अत्येंद्र सिंह गुर्जर का समस्त प्रभार अपर कलेक्टर श्री अवि प्रसाद को सौंप दिया गया है ।
अपर कलेक्टर श्री गुर्जर को भार मुक्त किया गया