भारतीय जनता पार्टी द्वारा उज्जैन सहित पूरे प्रदेश में पूर्व वाणिज्य मंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला दहन किया जाएगा ।सह मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा के अनुसार भारतीय जनता पार्टी उज्जैन नगर द्वारा नगर अध्यक्ष श्री विवेक जोशी के नेतृत्व में नगर के सभी 9 मंडलों में विभिन्न स्थानों पर रविवार को दोप. 12 बजे कमलनाथ का पुतला दहन किया जाएगा । नगर अध्यक्ष श्री विवेक जोशी ने बताया कि कमलनाथ ने केंद्रीय वाणिज्य मंत्री रहते हुए चीन के माल पर आयात शुल्क में भारी कटौती करते हुए चीन को फायदा पंहुचाया था जिसके कारण भारतीय कुटीर, लघु उद्योगों और व्यापार को चौपट करने का अपराध कमलनाथ ने किया है जिसके विरोध मैं पूरे प्रदेश सहित उज्जैन में भी सभी 9 मंडलों में कमलनाथ का पुतला दहन किया जाएगा । कोरोना वायरस की महामारी के कारण पुतला दहन कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मास्क लगाकर फिज़िकल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए प्रत्येक मण्डल में 20 कार्यकर्ता ही उपस्थित रहेंगे।
भाजपा द्वारा उज्जैन नगर के प्रत्येक मण्डल में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला दहन आज