देवास। भारत विकास परिषद मुख्य शाखा देवास,स्वर्णकार समाज महिला मंडल एवं अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन के सयुंक्त तत्वावधान मे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर तीन दिवसीय योग शिविर रखा गया जिसमें गुगल मीट द्वारा योग प्रशिक्षण दिया गया। योग गुरु सुषमा सोनी, शकुंतला सोनी ने ओंकार व योग से होने वाले फायदे व सूक्ष्म योग भी बताए गए । सभी सदस्यों द्वारा चीन द्वारा निर्मित वस्तुओं के बहिष्कार की शपथ ली गई। शिविर में भारत विकास परिषद अध्यक्ष स्वाती मूंदड़ा, राजश्री सोनी, मीना विजयवर्गीय, शीतल सोनी, अंतिम अग्रवाल, रचना तलाटी, विनीता महेश्वरी, शशी, रेणुका, सारिका मुकाती, प्रणौती के साथ मंदसौर, कोटा एवं मुंबई के कई सदस्यों ने योग का लाभ लिया । उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी निर्मला डसानीया ने दी।
भारत विकास परिषद का दिन दिवसीय योग प्रशिक्षण संपन्न