भाई ने किया अपनी बहिन का खून ....


लॉकडाउन खुलने के साथ ही अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ने लगा है. शहर की अशोक कॉलोनी में मंगलवार को उस समय सनसनी फैल गई जब एक मुंह बोले भाई ने अपनी बहन की गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या के बाद खुद ने भी कांच से गला काटकर आत्महत्या कर ली.


जोधपुर की अशोक कॉलोनी के एक घर में 16 साल बाद एक मुंह बोला भाई घर लौटा था. उसने मंगलवार सुबह अपनी बहन के साथ कमरे में घुसकर अंदर से दरवाजा बंद कर लिया. परिवार वालों ने दरवाजा बजाकर दरवाजा खुलवाने की कोशिश की लेकिन कोई जवाब नहीं मिला.


कुछ ही देर बाद दरवाजे के नीचे से खून बहता बाहर आने लगा. खून देखकर परिवार में हाहाकार मच गया. हाहाकार सुनने के बाद आसपास के पड़ोसी जुटे और दरवाजा खुलवाने की कोशिश की.


पुलिस नेे खुलवाया दरवाजा तो अंदर पड़े थे शव


आखिरकार मामले की सूचना मंडोर थाना पुलिस को दी गई. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिस ने दरवाजा खुलवाया. अंदर दोनों के शव पड़े मिले. सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुला लिया गया और साक्ष्य जुटाए जाने लगे.


सभी बिंदुओं पर चल रही है जांच


डीसीपी धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि लड़की और उसके मुंह बोले भाई में मनमुटाव था जिसके चलते संभवत: हत्या कर युवक ने खुद का गला काटा. मृतक युवती का नाम दीपा था और उसके मुंह बोले का भाई का नाम गोविंद था जो बनारस के रहने वाले हैं. गोविंद लॉकडाउन के चलते यहां आकर रहने लगा था. पारिवारिक रंजिश या अवैध संबंध जैसे तमाम बिंदुओं को ध्यान में रखकर पुलिस मामले की जांच कर रही है.