उज्जैन। वेस्टर्न रेल्वे एम्प्लॉईज यूनियन शाखा उज्जैन द्वारा रेल परिवार के सहयोग से लॉकडाऊन प्रारंभ होने के बाद 12 अप्रैल 2020 से जरूरतमंद लोगों के लिए भोजन पैकेट वितरण प्रारंभ किया गया। वे.रे.ए.यू. मंडल अध्यक्ष श्री एस.एस. शर्मा के सामाजिक दायित्व की भावना से 12 अप्रैल से प्रतिदिन लगभग 600 भोजन पैकेट जरूरतमंदों को वितरित किए गए। लगातार 70 दिनों तक वितरण करने के बाद आज भोजन वितरण योजना का समापन किया जा रहा है। इस योजना का समापन कार्यक्रम वे.रे.ए.यू. कार्यालय में दोपहर 12 बजे आयोजित किया है। एस.एस. शर्मा ने बताया कि इस कार्य के लिए रेल कर्मचारियों ने स्वयंस्फूर्त सहयोग किया
भोजन वितरण कार्यक्रम का समापन