चीनी हमले के विरोध में नगर जनहित सुरक्षा समिति ने जलाया चीन का झंडा शहीदों को दी श्रद्धांजलि


देवास। चीन के हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देतेे हुए नगर जनहित सुरक्षा समिति के अध्यक्ष अनिलसिंह बैस के नेतृत्व में सयाजी द्वार पर चीन का झंडा जलाकर अपना विरोध प्रकट किया गया। समिति के सदस्यों ने गद्दार चीन हाय हाय, चीनी सामान का बहिष्कार करो आदि नारे लगाए तथा आमजनों से अपील की है कि चीनी सामान का बहिष्कार करें।  इस अवसर पर विजयसिंह तंवर, विनोदसिंह गौड, बंटी तोमर, सुभाष वर्मा, अनूप दुबे, अकबर अली बोहरा, तकीउद्दीन काजी, अंतु पहलवान, सुनीलसिंह ठाकुर, राजकिशोर यादव, के.एल. उंडासे, चेतन भावसार, सुनील अग्रवाल, राकेश चौहान, उमेश राव, राजेन्द्र जैन, छोटू बारोड, अर्जुन ठाकुर सहित बड़ी संख्या में समिति के सदस्य उपस्थित थे।