देवास। पूर्व मुख्यमंत्री श्री दिग्विजयसिंह पर दर्ज एफआईआर की जांच कर निरस्त करने के लिए कांगे्रस नेता पंडित रितेश त्रिपाठी के नेतृत्व में नायाब तहसीलदार राजश्री को महामहिम राजपाल के नाम ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में बताया गया कि भाजपा सरकार द्वारा प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह पर दर्ज प्रकरण करना भाजपा सरकार द्वारा प्रदेश में निरंतर कांगे्रस नेताओं पर दमनकारी कार्यवाही कर अपनी विद्वेष व दुर्भावना वाली सोच को प्रदर्शित कर रही है। भाजपा से जुड़े लोग कांगे्रस नेताओं के खिलाफ निरंतर गंदी राजनीति कर उनकी छवि बिगाडऩे का काम कर रहे हैं। इसी के तहत दिग्विजयसिंह जी के खिलाफ झूठी शिकायत की गई हैं। यदि कोई वीडियो एडिट है तो कार्यवाही एडिट विडियो बनाने वाले के खिलाफ होना चाहिये । दिग्विजयसिंह पर की गई कार्यवाही समझ से परे है। कांगे्रसजनों ने मांग की है कि दिग्विजयसिंह पर की गई एफ.आय.आर. को निरस्त किया जाए। ज्ञापन का वाचन रोशन रायकवार ने किया । इस अवसर पर मध्यप्रदेश कॉग्रेस महासचिव प्रदीप चौधरी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दीपेश कानूनगो, देवास विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष हिम्मत सिंह चावड़ा, पूर्व शहर महामंत्री शहर कांग्रेस इरशाद नागोरी नईम अहमद आदि उपस्थित थे।
दिग्विजयसिंह पर दर्ज एफआयआर निरस्त करने के लिए दिया राज्यपाल के नाम ज्ञापन