डिवाइन वेस्ट मैनेजमेंट एंड सर्विसेस ने सफाई मित्रों को दिया कोरोना बचाव का प्रशिक्षण
देवास। डिवाइन वेस्ट मैनेजमेंट एंड सर्विसेस टीम डिवाइन द्वारा वार्ड क्रमांक 2 और 3  आवास नगर काम्प्लेक्स में सभी सफाई मित्रो को कोरोना से बचाव हेतु प्रशिक्षण दिया । प्रशिक्षणमें हाथ धोने के तरीके, मास्क लगाने का तरीका,रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने का तरीका बताया गया । प्रशिक्षण में प्रोजेक्ट मैनेजर विशाल जोशी एवं टीम लीडर संदीप जोशी की उपस्थिति में टीम के सुपरवाइजर विजेंद्र सिंह राजपूत , दीपक पालीवाल और फील्ड कॉर्डिनेटर कुलदीप द्वारा ट्रेनिंग दी गई।