दो पक्षों ने एक-दूसरे पर जमकर किया पथराव


शनिवार रात को जमकर पथराव हुआ और बाद में दोनों पक्षों ने थाने पहुंच रिपोर्ट दर्ज करवाई। विवाद एक दिन पहले एक लड़के की पिटाई से शुरू हुआ था। अन्नपूर्णा थाने के टीआई के अनुसार गुरुनानक कॉलोनी में हुए पथराव के मामले पुलिस ने 22 वर्षीय सूरज पिता जितेंद्र की रिपोर्ट पर चरणजीत सिंह, हरप्रीत सिंह, रमणदीप सिंह और रमण काटा  के खिलाफ केस दर्ज किया है। वहींं 18 वर्षीय हैप्पी उर्फ हरप्रीत सिंह की शिकायत पर सूरज, दीपक, प्रकाश, जितेंद्र और प्रवीण के खिलाफ केस दर्ज किया है।


मामले में पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दोनों पक्षों ने शनिवार रात को एक-दूसरे पर जमकर पथराव किया था। विवाद एक दिन पहले शुक्रवार को उस वक्त शुरू हुआ जब एक आरोपी पिंटू ने चरणजीत सिंह सलूजा के बेटे परविंद्र को पीट दिया था। उसी के विरोध में अगले दिन विवाद हुआ। दोनों पक्ष आमने-सामने हुए और जमकर पथराव किया। काफी देर तक मोहल्ले में दहशत का माहौल बना रहा। इसका एक वीडियो भी वायरल हुआ था।