एक बार फिर तमाशबीन बनी जनता


डेरी थाना इलाके का एक खौफनाक वीडियो सामने आया है. वीडियो में बीच चौराहे पर पब्लिक के सामने कुछ नकाबपोश बदमाश एक व्यक्ति को डंडों से सड़क पर गिरा कर मार रहे हैं. पब्लिक भी मूकदर्शक बनी देख रही है. किसी की हिम्मत नहीं हुई कि बदमाशों के बीच जाकर उस व्यक्ति की मदद करे.


बदमाश पीड़ित को काफी देर तक सड़क पर पीटते हैं और उसके बाद अधमरी हालत में छोड़ कर बिना किसी डर के चले जाते हैं. घटना थाने से महज 200 मीटर दूर की है लेकिन उस वक्त पुलिस भी मौके पर नहीं पहुंची. वीडियो को देखकर लगता है कि बदमाशों के दिलो-दिमाग में पुलिस का नाम मात्र का भी खौफ नहीं है.


बदमाशों ने जब शख्स को पीटना शुरू किया तब वह बाइक पर सवार था. भलस्वा इलाके के गुर्जर चौक पर एक व्यक्ति बाइक से जा रहा था, तभी पहले से मौजूद बदमाशों ने उसे गिरा कर पीटना शुरू कर दिया. उसके बाद ताबड़तोड़ डंडों की बौछार करते हुए उसे अधमरा कर बदमाश भाग गए.


किसी ने नहीं की बचाव की कोशिश


इस दौरान न तो पुलिस को इसकी सूचना दी गई और न ही वहां मौजूद जनता ने बीच-बचाव की कोशिश की. पड़ताल करने पर पता चला कि यह वीडियो 6 जून दोपहर करीब 12:30 बजे का है. भलस्वा डेरी इलाके में रहने वाले गुर्जर समाज के लड़कों और आदर्श नगर के भडोला इलाके में रहने वाले नूर मोहम्मद का किसी बात को लेकर करीब दस दिन पहले झगड़ा हुआ था.


झगड़े के बाद एक-दूसरे को अंजाम भुगतने की धमकी देने तक दी जाने लगी. पीड़ित शख्स का नाम नूर मोहम्मद है. घटना के दिन वह भलस्वा थाने की ओर से बुराड़ी आ रहा था, तभी पहले से घात लगाए इलाके के दबंग उसके इंतजार में बैठे थे और उसे घेरकर मारने लगे.


पुलिस ने 5 युवकों को किया गिरफ्तार


बताया जा रहा है कि नूर मोहम्मद आजादपुर मंडी में नारियल बेचने का काम करता है. वारदात के समय किसी व्यक्ति ने यह वीडियो बनाया जो कि अब वायरल हो रहा है. अब इस घटना के सीसीटीवी भी सामने आई है.


सीसीटीवी सामने आने के बाद भलस्वा थाना पुलिस ने मामले पर संज्ञान लेते हुए पीड़ित की शिकायत के आधार पर 5 युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.