गर्भवती को अस्पताल ले जाने के लिए युवको ने सड़क बना दी


बंगलिया के युवाओं ने एकजुट हाेकर चंदा जुटाया और श्रमदान कर सड़क बना दी। इस सड़क से वे ताे राेज परेशान थे ही कुछ दिन पहले एक गर्भवती काे हॉस्पिटल ले जाने में भी दिक्कत हुई थी। जब रेलवे पुलिया के नीचे बने रास्ते में ज्यादा कीचड़ होने से रहवासियों का आवागमन रुक गया तब  मोहल्ले के युवकों ने दलदली रास्ते पर वेस्टेज मटेरियल, सीमेंट, गिट्टी डालकर रोड बना दी। इस सड़क को बनाने में आया खर्च भी युवाओं ने चंदा करके जुटाया। 
इटारसी के बंगलिया में पुलिया के नीचे से लोग बरसों से आना-जाना कर रहे हैं। रेलवे की पुलिया होने कारण यहां नगर पालिका ने कभी सड़क नहीं बनाई। रास्ता कच्चा था। बरसात में यहां पानी भर जाता तो कभी कीचड़ होने से रास्ता बाधित हो जाता। ऐसे में रहवासियों का आना-जाना मुश्किल हो रहा था।


चुनाव के समय भी यह मुद्दा उठता था पर सड़क की समस्या नहीं सुलझी। पिछले दिनों मोहल्ले की एक गर्भवती महिला को हॉस्पिटल ले जाने हुई दिक्कत आई। पहले तो लोगों ने महिला को हॉस्पिटल पहुंचाया। फिर यह विचार किया कि प्रशासन के भरोसे रहने की बजाए क्यों ना यहां खुद सड़क बना दी जाए। मोहल्ले के ही 20-25 युवाओं ने चंदा जुटाया और खुद मजदूरी कर सीमेंट क्रांकीट की सड़क तैयार कर दी।