उज्जैन- नगर पालिक निगम द्वारा हरसिद्वि मंदिर परिसर के सौन्दर्यीकरण हेतु श्री कलश स्थापित किया गया श्रीहरसिद्वि भक्त मंडल एवं प्रबंध समिति द्वारा मंदिर परिसर मेे श्री कलश की स्थापना के लिये महापौर श्रीमतीमीनविजय जोनवाल को मांग की गई थी भक्त मंडल के संचालक शिवनारायण चैबे,स्व.मनोज चैधरी,सदस्य भुपेन्द्र व्यासएवं क्षैत्रीय पार्षद के अथक प्रयासो से महापौर मद से करीब 7 लाख की लागत से मंदिर परिसर मे श्री गणेश मंदिर के पीछे खाली स्थान पर श्री कलश मंदिर सौन्दर्यीकरण हेतु नगर पालिक निगम द्वारा स्थापित किया गया श्री हरसिद्वि मंदिर भक्त मंडल एवं प्रबंध समिति द्वारा महापौर श्रीमती मीनाविजय जोनवाल को साधुवाद देते हुये नगर पालिक निगम उज्जैन का आभार प्रकट किया।
हरसिद्वि मंदिर परिसर मे नगर पालिक निगम द्वारा श्री कलश स्थापित